T20 World Cup से पहले Babar Azam ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ा, रचा नया इतिहास
दरअसल, बाबर सबसे तेज 11 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं
यह रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम पर था
बाबर आजम ने 11000 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 251 पारी ली
जबकि विराट कोहली ने 11000 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 261 पारियो में कारनामा किया था।
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 11000 इंटरनेशनल पूरा करने के लिए 266 पारियां ली थी
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 11000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के लिए 262 पारियां ली थी
दरअसल बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान T20i में 29वां हाफ सेंचुरी पूरा किया
पहले यह रिकॉर्ड भारती कैप्टन रोहित शर्मा के नाम पर था . 28 हाफ सेंचुरी
अब वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं
अगर T20 इंटरनेशनल में रनों की बात की जाए तो अभी भी शीर्ष पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ही है
बाबर आजम अभी उनसे 500 रन पीछे हैं 3216 रन बनाए हैं