सचिन ने खेली ताबड़तोड़ पारी फैंस ने कहा शेर बुड्ढा हो गया तो क्या हुआ शिकार करना नहीं भूला
सचिन ने खेली 200 की स्ट्राइक रेट से पारी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 2022 में 22 सितंबर को खेले गए मैच IndL vs EngL
सचिन के 20 गेंदों में 40 रन की बदौलत 15 ओवर में 170 रन बनाये
फैंस ने जमकर मैच का लुफ्त उठाया
ऐसा लग रहा था जैसे पुराने सचिन खेल रहे हैं
लोगों ने सचिन की जमकर तारीफ की और कहा शेर बुड्ढा हुआ है लेकिन शिकार करना नहीं भूला
लारा ने कहा ऐसी पारी तो इसने पहले भी नहीं खेली