क्या आप लोग जानते हैं कि Natu Natu song की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुआ है ?

तेलुगू फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने एक और इतिहास रच दिया है

भारत का यह दूसरा ऑस्कर अवार्ड है

ये गाना काफी बार सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नाटू नाटू गाने में 'नाटू' का क्या मतलब है 

नाटू नाटू का मतलब है नाचना,जी खोल के नाचना

ये गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट किया गया था

इसके लिए यूक्रेन की सरकार से खास अनुमति ली गई थी

इस गाने ने ऑस्कर अवार्ड जीत के पूरे भारत देश की सर ऊंचा कर दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरआर की पूरी टीम को बधाई दी