IPL 2023 Auction में इस लड़के की लगी लॉटरी बेस्ट प्राइस से 13 गुना ज्यादा कीमत में बिका

विवरांत का जन्म 30 अक्टूबर को 1999 में हुआ

IPL 2023 केऑक्शन  में जम्मू कश्मीर के रहने वाले विक्रांत शर्मा की लगी लॉटरी

विवरन शर्मा उम्र में बहुत छोटे ही दिखते हैं लेकिन कारनामें उनके बहुत बड़े बड़े हैं

उन्होंने घरेलू मैच में बहुत ही शानदार और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए और साथ ही दाएं हाथ के ऑफिस पर भी है

विवरांत को तो पता भी नहीं था की उनको 2023 के आईपीएल ऑक्शन में कितना प्राइस मिल सकता है

विवरांत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला था और वह अनकैप्ड प्लेयर्स में शामिल थे

अभी तो इनके खेलने खाने की उम्र थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उन्हें वर्ल्ड की सबसे बड़ी लीग उनका इंतजार कर रही है

जम्मू और कश्मीर के लिए उन्होंने 8 मैचों में 395 रन बनाए हैं, जिसमें 154 पारी भी शामिल है और उनका औसत 56.52