इस क्रिकेटर की हुई मौत पाकिस्तान क्रिकेट में फैला मातम
इस क्रिकेटर की हुई मौत पाकिस्तान क्रिकेट में फैला मातम : कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह लाहौर के लोडा बाजार में एक जूते और कपड़ों की दुकान चला रहे थे। साल 2013 में बीसीसीआई ने उनको बैन कर दिया था क्योंकि आईपीएल की डिस्प्ले रिएक्शन टीम ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में के मामले में आरोपी पाया था और उन्होंने बुकि से महंगी गिफ्ट लिए थे। हालांकि इन्वेस्टिगेशन के बाद उन पर लगे सारे आरोप गलत बताए गए थे।
पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलिट अंपायर असद रऊफ का 66 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। उनका निधन 14 सितंबर रात वाले में हुआ है। असद रऊफ ने 2000 से 2013 के बीच अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की और उनकी अंपायरिंग काफी अच्छी रही है उन्होंने काफी अहम मुकाबलों में अच्छी अंपायरिंग और डिसीजन दिए थे।
जब डीआरएस सिस्टम अवेलेबल नहीं था। साल 1998 में उन्होंने अंपायरिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था। अगर बात करें उनके घरेलू क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 1980 के दशक में क्रिकेट खेले। लेकिन इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।
इस क्रिकेटर की हुई मौत पाकिस्तान क्रिकेट में फैला मातम
उन्होंने अपना करियर अंपायरिंग की दुनिया बनाने की सूची। उन्होंने अंपायरिंग की दुनिया में अपनाया करियर बनाया। लेकिन वर्ष 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन पर बैन लगा दिया जाया था। इसी बैन के चलते ICC ने भी उन पर बैन लगा दिया था। तब से वो जुटे और कपड़ो की दुकान चला रहा थे।
You May Also Read
- इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास और बोले अगर धोनी चाहते तो मेरा कैरियर कुछ और होता
- इस खिलाड़ी के वजह से पाकिस्तान हारा एशिया कप 2022
- Cricket News, ICC World Cup 2022 News