क्वीन एलिजाबेथ के मरते ही दक्षिणअफ्रीका ने किया विद्रोह और मांगा अपना 500 कैरेट का हीरा

क्वीन एलिजाबेथ के मरते ही दक्षिणअफ्रीका ने किया विद्रोह और मांगा अपना 500 कैरेट का हीरा

क्वीन एलिजाबेथ के मरते ही दक्षिणअफ्रीका ने किया विद्रोह और मांगा अपना 500 कैरेट का हीरा : महारानी एलिजाबेथ के ताज में कई बेशकीमती रत्न लगे हुए हैं और इन रत्नों की कीमत बहुत ही ज्यादा है। अब न्यूज़ ऐसा निकल कर आ रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में अब इस हीरे को वापस करने की मांग उठ रही है बता दे कि भारत का कोहिनूर भी इसी ताज में लगा हुआ है।

महारानी एलिज़ाबेथ की अंतिम संस्कार सोमवार को हो गया और इसी दौरान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित दुनियाभर के राष्ट्रपति शामिल थे। महारानी के बेशकीमती ताज की एक बार फिर चर्चा छिड़ गई है। हम उसी ताज की बात कर रहे हैं जिसमें भारत से ले गया कोनूर हीरा जड़ा हुआ है। कोहिनूर हीरे के अलावा ताज में हीरे मोती और नीलमणि जड़े हुए हैं। इन्हीं में से एक है साउथ अफ्रीका से लाया गया 500 कैरेट का द ग्रेट हीरा रानी

महारानी के निधन के बाद उनके ताज में चढ़े कीमती रत्नों को लौटाने की मांग उठ रही है दक्षिण अफ्रीका में किसी तरह की मुहिम चल रही है सीएनएन के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की बात हो रही है वह 1905 में खनन के दौरान मिला था यह एक बड़ा हीरा था लेकिन इसका एक हिस्सा महारानी के लिए भेज दिया गया था क्योंकि उस वक्त अफ्रीका में निवेशक शासन था रानी के राज में लगा हुआ है और इसका नाम होली नाम है कुलीनान

एक एक्टिविस्ट थंडूकसोलो ने स्थानी मीडिया से कहा कि हीरो को तत्काल साउथ अफ्रीका को वापस कर देना चाहिए उन्होंने कहा हमारे लोगों की मेहनत का फायदा ब्रिटेन ने हमेशा ही उठाया है अब वक्त आ गया है कि हमारा हीरा हमें लौटा देना चाहिए हमारे खनिज भी ब्रिटेन के ही काम आते रहे हैं

हीरे की वापसी के लिए चेंज डॉट ओआरजी पर एक ऑनलाइन याचिका डाली गई है। जिस पर 6000 से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं दक्षिण अफ्रीका के एक सदस्य जुमला ने ट्वीट किया है कि अब वक्त आ गया है कि जो भी नुकसान किए हैं उनकी भरपाई कर के और हीरा , सोना और कीमती रत्न जो चोरी किए गए थे उन्हें वापस कर दे।

एबीसी न्यूज के मुताबिक 17वी शताब्दी में शाही ताज में 530 कैरेट का कीमती रत्न लगाया गया था अब यही रा लंदन के जेल ज्वेल हाउस में रखा हुआ है

Leave a Comment