श्रीलंका के सामने पाकिस्तान हुआ पस्त – वांडू हसारंगा ने झटके 3 विकेट
श्रीलंका के सामने पाकिस्तान हुआ पस्त – वांडू हसारंगा ने झटके 3 विकेट : श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बैटिंग करने का न्योता दिया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ हद तक अच्छी रही लेकिन इनफॉर्म बैट्समैन मोहम्मद रिजवान मात्र 14 रन बनाकर प्रमोद मधुमसम का शिकार हुए।
Credit : https://crictimes.org/
पिछले तीन मैच में सिंगल डिजिट में रन बनाने वाले पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम ने कुछ हद तक लड़ाई की लेकिन 29 बॉल में सिर्फ 30 रन ही बना सके और वंदू हंस रंगा के शिकार हुए।
फखर जमान भी कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने 18 बाल में सिर्फ 13 रन ही बना सके। और बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ मोहम्मद नवाज ने 18 बॉल पर 26 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 1 चौके मारे।
पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में मात्र 122 रन ही बना सकी श्रीलंका की तरफ से वंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए और महीश तीक्षणा (2.1ओवर डाले ) और प्रमोदे मदशन ने 4 ओवर में 2 -2 विकेट झटके।
वहीं अगर बात करें श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही उनके इनफॉर्म बैट्समैन कुसल मेंडिस पहले ही बाल पर मोहम्मद हसन का शिकार बने। उसके बाद आए बैटिंग करने दनुष्का भी मात्र जीरो पे आउट हो गए बिना खाता खोले।
पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद हसनैन एक विकेट हरीश रावत ने 2 ओवर में 8 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
अभी भी श्रीलंका जद्दोजहद में लगी हुई है अभी भी उनको 59 बॉल पे 52 रन की जरूरत है अगर बात करें एशिया कप यह पहले ही फाइनल हो चुका है एशिया कप का फाइनल कौन कौन खेलेगा
एशिया कप का फाइनल यही दोनों टीम खेलेंगे पाकिस्तान और श्रीलंका इस बार भारत का हाल बहुत ही बुरा रहा भारत में सुपर 4 में तो जगह बनाई लेकिन फाइनल के लिए प्रवेश करने के लिए दोनों ही मैच पाकिस्तान और श्रीलंका से हार गए
और अभी धनंजया डे सिल्वा भी आउट हो गए हैं और उनके जगह पर रन भानु का राजपक्षा आए हैं उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं उन्होंने 17 बॉल खेलते हुए 23 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने शानदार लंबे छक्के जड़े हैं
और अभी-अभी राजपक्षा अपना विकेट गंवा बैठे हैं लेकिन उन्होंने कुछ हद तक अपनी टीम का काम आसान कर दिया है
You May Like
ब्रह्मास्त्र मूवी का रिव्यू : एडवांस में 27 करोड़ टिकट की हुई बुकिंग
इस क्रिकेटर के ऊपर लगा रेप केस का इलज़ाम-आइए जानते हैं पूरा मामला