इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास और बोले अगर धोनी चाहते तो मेरा कैरियर कुछ और होता

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास और बोले अगर धोनी चाहते तो मेरा कैरियर कुछ और होता

 

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास और बोले अगर धोनी चाहते तो मेरा कैरियर कुछ और होता :लोग कहते हैं ना कि कभी-कभी किस्मत नहीं, रेफरेंस काम आते हैं यह बात बिल्कुल सही साबित कर रही है ईश्वर पांडे के करियर को लेकर। जी हां ईश्वर पांडे ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट संयास ले लिया है उन्होंने इसी बार मध्य प्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताया।

आज इन्होने सन्यास में बोला अगर माही चाहते तो आज मेरा कैरियर कुछ और होता। क्योंकि इस खिलाड़ी ने बीते कुछ सालों में बहुत से क्रिकेट टीम से जुड़े लेकिन एक मौका नहीं मिला खुद को साबित करने का। यह खिलाडी चेन्नई सुपर किंग के साथ दो साल तक जुड़ा था।

 

इस खिलाडी ने कई टीमों से क्रिकेट खेला है जैसे की मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम से , सेंट्रल जोन से , इंडिया A , पुणे वारियर्स और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स।

 

T20 World Cup News And Team Squad
Source Credit : instagram.com/ishwar22

 

 

ईश्वर पांडे ने मीडिया से कहा कि अगर महेंद्र सिंह धोनी उन पर थोड़ा भी भरोसा दिखाते और उन्हें एक मौका देते तो उनका कैरियर आज कुछ और होता। ईश्वर ने खुलकर कहा जब उनकी उम्र 23 -24 साल की थी उनकी फिटनेस ही शानदार थी वह खेल भी अच्छा दिखा रहे थे , विकेट भी चटकाए रहे थे , लेकिन बस देर थी तो बस एक मौके का , जो उन्हें मिला नहीं।

New York Governor Declares State Emergency After Poliovirus Found in Wastewater

 

आज ईश्वर पांडे 33 साल के हो चुके हैं उन्होंने मीडिया से बताया कि ईश्वर पांडे का दो बार न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। लेकिन उन्हें डेवू करने का मौका नहीं मिला। उस टीम में काफी बड़े नाम थे लेकिन किसी ने भी मेरे ऊपर भरोसा नहीं जताया इसका मुझे जिंदगी भर तक मलाल रहेगा।

ईश्वर पांडे ने अपने कैरियर में कुल 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.92 की बेहतरीन औसत से 263 विकेट चटकाए हैं उन्होंने कैरियर में कुल 72 T20 मैच खेले इसमें उन्होंने 68 विकेट चटकाए हैं। ईश्वर पांडे ने आईपीएल मैच में कुल 25 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं।

अगर किसी एक ने भी भरोसा दिखाया होता तो मै आज कुछ और होता। एक भरोसे का मोहताज।

You may also Like

इस खिलाड़ी के वजह से पाकिस्तान हारा एशिया कप 2022

श्रीलंका के सामने पाकिस्तान हुआ पस्त – वांडू हसारंगा ने झटके 3 विकेट

Leave a Comment