Ind vs Aus Live score : इस खिलाड़ी ने डुबाई लुटिया, 208 रन बनाकर भी हारे मैच

Ind vs Aus match Update : इस खिलाड़ी ने डुबाई लुटिया, 208 रन बनाकर भी हारे मैच

 

Ind vs Aus match Update : Ind vs Aus Live score : इस खिलाड़ी ने डुबाई लुटिया, 200 रन बनाकर भी हारे मैच : मोहाली में खेले गए टी-20 मैच में फैंस को दमदार खेल देखने को मिला। एक रोमांटिक मैच देखने को मिला। बहुत ही अच्छा उत्साह से भारत मैच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 4 विकेट से जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला भारत को दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बैटिंग के दम पर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने अब 3 मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे है।

 

Credit : Aaj Tak

 

 

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से हीरो रहे कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों के आगे भारती गेंदबाज़ पूरी तरह फेल नजर आए। ग्रीन सिर्फ 30 बॉल में 61 रन बनाए जबकि मैथ्यू वेड ने 21 बॉल ताबड़तोड़ 41 रन बनाये। अब यह बात इससे लगाया जा सकता है कि आखिरी 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 60 रन बनाने दिया।

ऑस्ट्रेलिया को कोई तकलीफ नहीं हुई। आज एक बार फिर 19 वा ओवर भुनेश्वर कुमार लेके आये। हुए उन्होंने 16 रन लुटाये। इससे पहले टीम इंडिया पाकिस्तान और श्रीलंका से एशिया कप में मात खा चुकी है।

टीम इंडिया के लिए इस मैच में बॉलिंग यूनिट विलेन साबित हुए। जो 208 रन भी नहीं सेव कर पाई। टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर भुनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

 

 

यही हाल युजवेंद्र चहल का रहा जिन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 42 रन लुटा दिए जबकि लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने चार ओवर में 49 रन दे दिए। यहां सिर्फ एक अकेले अक्षर पटेल ने ऐसी दिखे जिन्होंने बोलिंग की लाज रखी उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट चटकाए।

अगर वही बात करें तो उमेश यादव ने पहला इस पर स्पेल कुछ खास नहीं रहा लेकिन दूसरे स्पेल में उन्होंने काफी अच्छी बॉलिंग की और एक ही ओवर में दो कंगारू बैट्समैन को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

अगर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उनकी शुरुआत काफी लाजवाब रही। 209 रन की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तूफानी शुरुआत की। पहली बार ओपनिंग करने आए कैमरुन ग्रीन तो भारतीय गेंदबाजों पर कसके बरसे उनका साथ देने कप्तान एरोन फिंच आए दोनों मिलकर 3 ओवर में ही 38 रन बना दिए थे।

हालांकि चौथा ओवर में भारत को सफलता मिली जो कि अक्षर पटेल ने कैप्टन को क्लीन बोल्ड किया। 23 साल के कैमरों ग्रीन ने सिर्फ 31 गेंद में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। ग्रीन का विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया को लगातार झटके लगे और भारत ने मैच में दमदार वापसी की।

जब कैमरून ग्रीन आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109 था और देखते ही देखते टीम इंडिया ने 145 रन पर पांच विकेट चटका दिए लेकिन डेविड की पार्टनरशिप भारत से मैच छीन कर ले गए

भारत की बल्लेबाजी

अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसमें केएल राहुल , सूर्यकुमार यादव और प हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हीं के साथी विराट कोहली भी फ्लॉप रहे। जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने फिनिश किया वह काबिले तारीफ है उन्होंने महज 30 गेंद में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिन्होंने उस पारी में 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।

आखिरी पांच ओवर में हार्दिक पांड्या की दमदार पारी के दम पर भारत ने 70 रन बना दिए। उस वक्त और जो इसको 180 तक जाता दिख रहा था हार्दिक के कमाल के परफॉर्मेंस की ही बदौलत 208 तक पहुंच पाया।

 

You may also Like

SSC CGL 2022 notification : SSC CGL Online Application form

YouTube Monetization Update : अब इतने कम Watch Time में होगा Monetization ON

Leave a Comment