Brahmastra Boycott :आखिरकार लोग Brahmastra Movie को Boycott क्यों कर रहे हैं
Brahmastra Boycott :आखिरकार लोग Brahmastra Movie को Boycott क्यों कर रहे हैं : 9 सितंबर को रिलीज हुए ब्रह्मास्त्र मूवी को लोग Boycott कर रहे हैं आखिर इसकी वजह क्या है? आजकल हर एक मूवी को लोग बाय काट कर रहे हैं इसकी क्या वजह है ?
ऐसे बताया जा रहा है कि मूवी में दो एंगल को दिखाया गया है पहला है लव एंगल दूसरा है ब्रह्मास्त्र के बारे में। लोग कह रहे हैं कि इस मूवी में कुछ भी क्लियर नहीं है सबमिक्स कर दिया। जहां तक मूवीज की बात करें तो यह मूवी हिंदू धर्म के देवताओं को अपमान करती दिखाई दे रही है।
लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसे ही हिंदू धर्म का अपमान करते हुए दिख रही थो वैसे ये भी है। इसीलिए लोगों ने इसको बाय कट करना शुरू कर दिया है।
Congratulations to all the Sanatani Hindu lions, the effort of boycotting the Brahmastra movie was successful, the film is heading towards a complete flop, wake up Hindus and teach a lesson to these people who insult Hinduism.#BoycottBrahamstra#BoycottBollywood #Brahmastra pic.twitter.com/OHhL7YieBJ
— Kalpesh Mehra (@KalpeshMehra2) September 10, 2022
अभी यह मूवी ट्विटर पर ट्रेंडिंग पर है वहां पर सब लोग #BrahmastraBoycott टैग यूज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस मूवी को बायकाट करें। इस मूवी में कुछ भी क्लियर नहीं है लोगों का कहना की पूरा मिक्सअप कर दिया है। इस मूवी कोई कहानी नहीं है।
पहले की मूवी थी उनमें कुछ कहानियां होती थी कुछ स्टोरी हुआ करती थी कुछ सीखने को मिलता था।
आजकल की मूवी सिर्फ और सिर्फ वेस्टर्न फैशन को प्रमोट करने में लगी है इंडियन कल्चर का पूरा का पूरा गला घोट दिया गया है आप भी देख लीजिए।
आप 90s की मूवी देख लीजिए उस टाइम में जितने भी मूवीस बनी है वह सब सुपर हिट क्यों नहीं है क्योंकि उनमें एक मैसेज है लोगों के लिए उनमें आप जो पहरावा देखेंगे कॉस्टयूम और देखेंगे कितने अच्छे लगते थे। आजकल की फिल्में तो फैमिली के साथ देखी ही नहीं सकते।
Day 2 Audiance Review 🤣
on #Brahmastra it’s completely waste movie..#FLOP #FlopBrahmastra
WORD OF MOUTH is very bad
for #BrahmastraMovie
Monday movie will die on box office. #Disaster loading ⏳#BrahmashtraReview #BoycottBrahamstra #ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार pic.twitter.com/3CXEMyei1n— ᎧᏰ (@_omkarb14) September 10, 2022
Source and Credit : Twitter.com
आप लोग अगर बात करें ब्रह्मास्त्र की यह भी मूवी बिल्कुल वही है न तो स्टोरी न तो कोई मैसेज है। पहले इन लोगों ने लव एंगल दिखाया है। आपने कभी सुना है ऐसा कि ब्रह्मा ने कभी प्यार किया हो गाने गाए। हमारे कई सारे youtuber भाइयों ने थियेटर के बाहर जाकर लोगों का रिएक्शन लिया और उनसे जानने की कोशश की क्या है मूवी में ?
जितने भी लोग मूवी देख कर बाहर निकले सब लोगों का एक ही कहना है बायकॉट बायकॉट बायकॉट करो। टोटल फ्लॉप मूवी है
लोगों का यह भी कहना है कि यह मूवी टोटल वेस्ट ऑफ मनी है और वेस्ट ऑफ टाइम है आपको नीचे वीडियो देखने में मिल जाएगा
जो कि ट्विटर से मैंने लिया हुआ है आपको वहां पर क्लियर वीडियो में दिख रहा होगा कि लोग क्या बोल रहे हैं.
Day 2 Audiance Review 🤣🤣 on #Brahmastra it’s completely waste movie..#FLOP #FlopBrahmastra WORD OF MOUTH is very bad for #BrahmastraMovie Monday movie will die on box office. #Disaster loading ⏳ #BrahmashtraReview #BoycottBrahamstra #ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार pic.twitter.com/PzsUJ0ilwf
— Lucifer Morningstar (@Lucifer04588091) September 10, 2022
Source and Credit : Twitter.com
Brahmastra box office collection day 1
इस मूवी ने पहले दिन में ₹75cr . कमाए ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह मूवी Conrona के बाद से सबसे ज्यादा पहले दिन कमाई करने वाली मूवी बन रही है
आप यह भी पढ़ सकते हो
महारानी एलिजाबेथ के जीवन की प्रमुख तिथियां